Rajasthan Accident: करौली-गंगापुर मार्ग पर बस व कार में टक्कर, पांच लोगों की मौत

0
54
Rajasthan Accident: करौली-गंगापुर मार्ग पर बस व कार में टक्कर, 5 लोगों की मौत, दर्जन से ज्यादा घायल
Rajasthan Accident: करौली-गंगापुर मार्ग पर बस व कार में टक्कर, 5 लोगों की मौत, दर्जन से ज्यादा घायल

Rajasthan Road Accident, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान के करौली में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। मंगलवार शाम को सलेमपुर के पास यह एक प्राइवेट बस व कार में भिड़ंत के चलते यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि बस-कार के बीच आमने-सामने टक्कर हुई। अधिकारियों के मुताबिक हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान नयन देशमुख, प्रीति भट्ट, मनस्वी देशमुख, खुश देशमुख और अनीता देशमुख के रूप में हुई है।

4 लोगों की मौके पर मौत, 5 घायलों की हालत गंभीर

पुलिस के मुताबिक 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई गई है। उन्हें गंगापुर सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले सभी लोग मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वे कुछ समय से गुजरात के वडोदरा में रह रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और पुलिस उपाधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय मौके पर पहुंचे।

प्राथमिक उपचार के बाद 10 लोग घर भेजे 

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद 10 लोगों को घर भेज दिया गया, जबकि पांच को गंभीर चोटें आने पर भर्ती किया गया। गंगापुर सिटी अस्पताल में उपचार करा रहे लोगों की पहचान करौली निवासी विनीत सिंघल (31), गंगापुर सिटी निवासी सलीम (52), सलीम की पत्नी नूरजहां (50), करौली निवासी शिवराज लाल (44) और समय सिंह (21) के रूप में हुई है।

लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज

करौली जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी बृजराज शर्मा ने बताया कि इंदौर निवासी नयन कुमार देशमुख (63) कार से कैलादेवी के दर्शन कर गंगापुर सिटी जा रहे थे। इसी दौरान शाम करीब 6.46 बजे सलेमपुर गांव के पास स्थित एक निजी छात्रावास के सामने करौली की ओर आ रही एक निजी बस ने कार को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के जवान और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को करौली जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें: Human Trafficking: महाराष्ट्र और गुजरात में ईडी के 8 जगह छापे, दस्तावेज, कैश जब्त