Disproportionate Assets Case, (आज समाज), जयपुर: आय से अधिक संपत्ति मामले में राजस्थान जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अशोक जांगिड़ के 19 ठिकानों पर आज सुबह से राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) छापेमारी कर रहा है। राजधानी जयपुर समेत राज्य के छह जिलों में 19 जगह अलसुबह से छापे की कार्रवाई चल रही है। सर्च आपरेशन में 250 से ज्यादा अफसर व कर्मचारी जुटे हैं।
यह भी पढ़ें : Income Tax Raids: मेरठ में बीजेपी नेता व उद्योगपतियों के आवास पर आईटी के छापे
एसीबी को मिली थी गुप्त सूचना
एसीबी की टीमें राज्य के अलग-अलग शहरों में पहुंचीं। सूत्रों के मुताबिक एसीबी को गुप्त सूचना मिली थी कि सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अशोक जांगिड़ ने सरकारी सेवा में प्रवेश करने के बाद 11.50 करोड़ की इनकम अर्जित की है। सूत्रों के अनुसार यह इनकम अशोक जांगिड़ की मूल इनकम से 161 फीसदी ज्यादा है।
यह भी पढ़ें : Tripura News: अगरतला रेलवे स्टेशन से एक महिला सहित 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार
कई जमीनों के कागजात मिले
सूत्रों के अनुसार जांगिड़ के घर में तलाशी अभियान के दौरान कई जमीनों के कागजात मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि बरामद जमीन के दस्तावेजों में बेटे निखिल जांगिड़ के नाम 32, खुद के नाम पर 19 और पत्नी सुनीता शर्मा के नाम 3 प्रॉपर्टीज शामिल हैं। एसीबी को 19 जगहों पर 54 अचल सम्पत्तियां खरीदने व निर्माण में करोड़ों रुपए लगाए जाने के प्रूफ मिले हैं।
जांगिड़ व उसके परिवार के नाम पर 22 बैंक खाते
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अशोक जांगिड़ ने अपने नाम पर राजधानी जयपुर और पावटा में मकान व पावटा के कैमरिया में फार्म हाउस खरीदा था। इसी तरह उसने अलग-अलग जगह पत्नी व बेटे के नाम प्रॉपर्टी खरीदी थी। सरकारी मशीनरी खरीदने व खनन कार्य संचालन में करोड़ों रुपए खर्च करने के सबूत बरामद हुए हैं। बताया गया है कि आरोपी जांगिड़ व उसके परिवार के नाम पर 22 बैंक खाते हैं और इन खातों में 21 लाख रुपए पाए गए हैं। बच्चों की पढ़ाई में लगभग 30 लाख रुपए का खर्च किया गया है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan News: ईडी ने राजस्थान के पूर्व मंत्री खाचरियावास के आवास पर मारा छापा