गुरदासपुर: राजन मल्होत्रा ने चीफ लीड बैंक मेनेजर के तौर पर पदभार संभाला

0
397
गगन बावा, गुरदासपुर:
राजन मल्होत्रा ने बतौर चीफ लीड बैंक मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक कल पदभार संभाल लिया है। पद संभालने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते उन्होंने कहा कि वह परमिंदर सिंह अस्वाल सर्किल हेड पंजाब नेशनल बैंक पठानकोट के नेतृत्व में जिले की शाखाओं के विकास संबंधी सुचारू ढंग से काम करेंगे। उन्होंने बताया कि उनका मुख्य मकसद जिले भर के बैंकों का सिविल प्रशासन से तालमेल बनाए रखने के अलावा केंद्र सरकार की ओर से समय-समय पर आती स्कीमों को लागू करने के बारे में परिचित कराना है ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके।उन्होंने बैंक खाताधारको को बैंकों संबंधी कोई भी परेशानी आने पर सीधे उनके साथ राब्ता कायम करने के लिए कहा। उन्होंने बैंकों को भी अपील की कि वे ग्राहकों को बढ़िया सेवाएं उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें कोई परेशानी न आने पाए। मल्होत्रा ने बताया कि वे जिले की बैंक ब्रांचों की आर्थिक तरक्की के लिए पूरे प्रयास करेंगे। इस मौके पर सीनियर मैनेजर डीके विशिष्ट, मैनेजर सुनीता शर्मा, मोनिका, हरपाल सिंह अत्री आदि मौजूद थे।