वृंदावन-मथुरा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राजा सिंह झींंजर राज्य स्तर पर सम्मानित

0
300
Raja Singh Jhinjar honored at state level for excellent work in Vrindavan-Mathura

मनोज वर्मा, कैथल

जीवन की कठिन से कठिन राहें बुलंद हौसलों से ही आसान बनाई जा सकती हैं और बुलंद हौसलों की शुरुआत सहयोगी और उत्साही परिवेश पर निर्भर रहती है। यह विचार खंड शिक्षा अधिकारी संजय शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिगढ़ किंगन के इतिहास प्राध्यापक राजा सिंह झींंजर की राज्य स्तर पर सम्मानजनक उपलब्धि पर पीठ थपथपाते हुए कहे।

सात दिवसीय यूथ रेड क्रॉस कार्यक्रम

प्राध्यापक राजा सिंह झींंजर को उत्तर प्रदेश के पावन धाम वृंदावन में आयोजित हरियाणा के राज्य स्तरीय सात दिवसीय यूथ रेड क्रॉस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यों एवं सराहनीय सेवाओं के लिए हरियाणा रेड क्रॉस के वाइस चेयर पर्सन सुषमा गुप्ता व महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल ने समृति चिन्ह, प्रशंसा पत्र व सम्मान किट आदि से सम्मानित किया। संजय शर्मा ने कहा कि प्राध्यापक झींजर की सामाजिक और राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों में हमेशा प्रशंसनीय भागीदारी रही है और इन्हें उपमंडल, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए अनेकों बार सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की अटूट लगन और अथक मेहनत से ही एक नए समाज का निर्माण होता है और अध्यापक हमेशा कामयाबी और जागरूकता का उद्देश्य लेकर समाज में आगे रहा है।

जीवन में पुरस्कार का विशेष महत्व 

हरिगढ़ किंगन स्कूल के प्रधानाचार्य जसविंदर सिंह ने प्राध्यापक राजा सिंह झींंजर को बधाई देते हुए कहा कि एक अध्यापक के सम्मान से विद्यालय एवं विद्यार्थियों का सम्मान बढ़ता है और हम सब में एक नई ऊर्जा एवं प्रेरणा पैदा होती है। जसविंदर सिंह ने कहा कि जीवन में पुरस्कार का विशेष महत्व है जिससे इच्छा शक्ति मजबूत और कर्तव्य के प्रति निष्ठा भावना बढ़ती है। उन्होंने कहा कि अच्छे स्कूली परीक्षा परिणाम, शासकीय एवं सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका से प्राध्यापक झींजर की लगन और सच्ची निष्ठा प्रदर्शित होती है। जिला रेडक्रॉस सचिव रामजीलाल ने कहा कि कार्य को कर्म मानकर करने वाला व्यक्ति जीवन में कभी पीछे नहीं रहता।

झींजर को इस सम्मान के लिए प्रसिद्ध समाजसेवी एवं राज्य चेयरमैन नीलम कुमार सिंगला, कश्मीरी लाल गर्ग, भगवानदास जैन, सुरेंद्र सिंगला, राज्य प्रधान कुलभूषण शर्मा, ओमपाल राणा, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी गोपीचंद, अर्जुन सिंह ढिल्लों, नवीन कुमार बंसल, समाज सेविका संतोष कुमारी, बूटा सिंह हांसू माजरा, डॉक्टर सुशीला शर्मा, मोहिंदर सिंह, महेंद्र सिंह सीड़ा, वीरमति, विमला देवी, सरोज बाला, गौरव सिंगला, उर्मिला देवी सहित अध्यापक वर्ग ने बधाई दी है।

ये भी पढ़ें : नाबालिग से छेड़छाड़ करने के आरोपी को सुनाई 5 साल कारावास व जुर्माने की सजा

Connect With Us: Twitter Facebook