पीएम मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहे, पूर्व कांग्रेस नेता ने सभा में कहा, केस दर्ज, बाद में बोले- फ्लो में निकल गया

0
603
Raja Pateria viral video

आज समाज डिजिटल, Raja Pateria viral video : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा विवादित बयान दे दिया, जिसके बाद उन पर केस दर्ज हो गया है। पटेरिया एक सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्होंने वे कथित तौर पर ‘पीएम मोदी की हत्या’ की बात कह डाली।

पटेरिया ने कहा कि अगर लोकतंत्र को बचाना है तो मोदी (PM modi) की हत्या को तत्पर रहो। हत्या का मतलब हराना है। इस पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पटेरिया पर FIR के निर्देश दिए। जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। राजा पटेरिया के इस बयान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

केस दर्ज होने के बाद पटेरिया ने कहा कि वे गांधी को मानने वाले हैं और गांधी को मानने वाला हत्या की बात नहीं कर सकता। VIDEO गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है। पटेरिया ने ये बयान कुछ दिन पहले दिया था, इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि उनका मतलब था कि अगले चुनाव में मोदी को हराओ। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि ये फ्लो में हो जाता है। राजा पटेरिया ने कहा कि उनका मतलब अगले चुनाव में बीजेपी को हराने से था। 

यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं : मिश्रा

उन्होंने कहा, यह फ्लो में हुआ। वहीं इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पटेरिया के बयानों को मैंने सुना, उससे स्पष्ट होता है कि यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है। इटली की कांग्रेस है और इटली की मानसिकता मुसोलिनी की है। मैंने एसपी को इस मामले में तत्काल FIR के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में स्वरा भास्कर, कन्हैया कुमार और सुशांत चल रहे हैं। (MP news)

क्या कहा वायरल वीडियाे में (Raja Pateria viral video)

दरअसल, वायरल वीडियो में राजा पटेरिया कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। तभी वे कहते हैं कि मोदी चुनाव खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा, दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है, यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो। हालांकि, बाद में वे कहते हैं कि हत्या मतलब हार।

ये भी पढ़ें : सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ली हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ, राहुल, प्रियंका और खड़गे रहे मौजूद

ये भी पढ़ें : बाजार में धमाल मचाने आ गया Vivo का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Vivo Y35 5G

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy M04 : सैमसंग लाई 10 हजार से कम कीमत वाला स्मार्टफोन, इस दिन से भारत में शुरू होगी बिक्री

Connect With Us: Twitter Facebook