मुंबई। पोर्न वीडियो केस में फंसे राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 19 जुलाई को उनकी गिरफ्तारी हुई थी। तब से लेकर अब तक कई चौंकाने वाली बातें सामने आ चुकी हैं। राज कुंद्रा के ऐप बिजनस से होने वाली कमाई को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स आ रही हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक 2023 तक उनका लक्ष्य 34 करोड़ रुपये कमाने का था। बीते साल 5 महीने में उन्होंने 1.17 करोड़ रुपये कमाए थे। मुंबई पुलिस के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी के पति ने लॉकडाउन के दौरान अपने ऐप हॉटशॉट्स के सब्सक्राइबर्स से 1.17 करोड़ रुपये कमाए। उनकी ये कमाई अगस्त से लेकर दिसंबर 2020 की है। पुलिस ने ये भी बताया कि ये कमाई ऐप्पल ऐप स्टोर की है। वहीं गूगल प्ले के मोबाइल फोन ऐप की कमाई का पता लगना बाकी है।
पुलिस का अंदाजा है कि राज कुंद्रा ने प्ले स्टोर से काफी ज्यादा पैसे कमाए होंगे क्योंकि एंड्रॉइड फोन के यूजर्स काफी ज्यादा हैं। मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल का ये भी दावा है कि राज कुंद्रा के घर से भारी मात्रा में डेटा जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने काफी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और स्टोरेज डिवाइसेज अपने कब्जे में ली हैं। रिपोर्ट्स ये भी हैं कि राज कुंद्रा के अडल्ट फिल्म ऐप से काफी कमाई हो रही थी। उनका टारगेट 2023 तक 34 करोड़ रुपये कमाने का प्रॉफिट कमाने का था। राज कुंद्रा का ऐप सिर्फ पेड सब्सक्राइबर्स के लिए था। इसमें पोर्न कॉन्टेंट दिखाया जाता था। ये वीडियोज मुंबई के आसपास के इलाकों में शूट किए जाते थे। वहीं इस मामले में शिल्पा शेट्टी का अभी तक कोई ऐक्टिव रोल सामने नहीं आया है। हालांकि पुलिस की तरफ से शिल्पा को क्लीनचिट नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि रिपोर्ट्स हैं कि जब पुलिस राज कुंद्रा को घर लेकर गई तो शिल्पा की उनसे बहस हुई थी। शिल्पा ने राज से कहा था कि उन्हें ये सब करने की क्या जरूरत थी। परिवार की इतनी बदनामी हो रही है और कई प्रोजेक्ट्स शिल्पा के हाथ से जा रहे हैं।