Child Marriage के खिलाफ किया जागरूक

0
150
Child Marriage

Aaj Samaj (आज समाज),Child Marriage,पानीपत : बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के तत्वावधान में समालखा ब्लॉक के 15 गांवों में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गांवों में रैली निकालकर सामाजिक बुराई बाल विवाह को लेकर लोगों को जागरूक किया। हरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एमडीडी ऑफ इंडिया पानीपत के तहत बिहोली के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल और ताजपुर के राजकीय मिडिल स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

 

Child Marriage

 

बाल विवाह जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया

इस दौरान दोनों स्कूल के प्राचार्य व स्टाफ ने पूरा सहयोग किया। रैली निकालने में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने नारे लगाए और बाल विवाह जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया। इसके अलावा पानीपत में शिवानी और प्रदीप ने भी जागरूकता का काम किया। बता दें कि फाउंडेशन बच्चों के हितों के लिए काम करती हैं। इसके तहत बाल मजदूरी, बाल विवाह, बच्चों का यौन शोषण और बच्चों के सुविधाएं देने का कार्य करती है।

 

Connect With Us: Twitter Facebook