Punjab Weather Update : पंजाब में शुरू होगा बारिश का दौर, फसलों के लिए लाभदायक

0
180
Punjab Weather Update : पंजाब में शुरू होगा बारिश का दौर, फसलों के लिए लाभदायक
Punjab Weather Update : पंजाब में शुरू होगा बारिश का दौर, फसलों के लिए लाभदायक

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आएगा मौसम में बदलाव

Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पिछले कई दिनों से बारिश की आस लगाए बैठे किसानों के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभााग के अनुमान के तहत जल्द ही प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा। यह बारिश गेहूं की फसल के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध हो सकती है। इसका कारण यह है कि गेहूं निसार पर है और ऐसे में हल्की या फिर मध्यम बारिश होने से गेहूं में दाना अच्छा पड़ेगा जिससे उत्पादन बढ़ेगा और किसानों को अच्छी आय होगी।

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 17 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर हिमाचल प्रदेश में देखने को मिलेगा। 19 फरवरी से इसका असर पंजाब में भी पड़ने की उम्मीद है। 19-20 फरवरी को पंजाब के कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।

अभी तक प्रदेश में हुई बहुत कम बारिश

यदि इस साल सर्दियों में होने वाली बारिश की बात करें तो अभी तक सामान्य से करीब 73 प्रतिशत कम बारिश हुई है। बारिश कम होने का सीधा असर तापमान पर पड़ रहा है जोकि सामान्य से ज्यादा बना हुआ है। बीते दिन भी राज्य का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे में राज्य के तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। जबकि आने वाले दिनों में भी यह बढ़ोतरी जारी रहेगी। ऐसे में अगर 19-20 फरवरी के पूवार्नुमान के मुताबिक बारिश होती है तो सूखे से जूझ रहे पंजाब को कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 1 जनवरी 2025 से कल तक पंजाब में 73 फीसदी कम बारिश हुई है।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : भ्रष्टाचार पर रोक के लिए रणनीति बनाएगी पंजाब सरकार

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : 150 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार