Rainy season : अगर आपका फोन भी भीग गया है बारिश में तो करें ये उपाय

0
104
Rainy season

Rainy season : सावन का महीना चल रहा है और यह भारी बारिश के लिए जाना जाता है। देश के प्रत्येक हिस्से में लगातार बारिश हो रही है, हालांकि इस बारिश में भी लोगों का काम नहीं रुक रहा है। लोग काम के लिए घरों से बाहर जा रहा है। इस तरह के मौसम में कई बार ऐसा होता है कि हम बारिश में भीग जाते हैं और साथ में हमारा फोन भी भीग जाता है। कई बार ऐसा भी होता है कि फोन गलती से पानी में गिर जाता है। आमतौर पर लोग फोन को चावल में रख देते हैं, लेकिन अनजाने में ऐसा करके आप बहुत बड़ी गलती करते हैं। आइए जानते हैं बारिश में अगर स्मार्टफोन भीग जाए तो क्या करें और क्या न करें…

स्विच ऑफ कर दें

फोन के भीगने या पानी में गिरने की स्थिति में पहला काम ये है कि अगर फोन ऑन है तो उसे ऑफ कर दें और किसी भी बटन को दबाने या फोन को ऑन करने की कोशिश ना करें। इससे फोन में शॉर्ट सर्किट का खतरा नहीं रहेगा।

सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकालें

यदि आपके पास पुराना फोन है जिसमें बैटरी निकालने की सुविधा है तो फोन की बैटरी, मेमोरी कार्ड और सिम कार्ड को आराम से निकालें। अगर फोन में नॉन-रिमूवेबल बैटरी है तो शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बना रहेगा। अब फोन को पंखे के नीचे या फिर हेयर ड्रायर (ब्लोअर) से सुखाएं। फोन में दिख रहे पानी को साफ कपड़े या पेपर नैप्किन से पोछें।

फोन को सीधे तरीके से रखें

कुछ दिन पहले ही Apple ने कहा है कि यदि आपके iPhone में पानी चला जाता है तो चार्जिंग वाले पोर्ट को नीचे ओर करके यानी फोन को सीधे करके रख दें। इसके बाद फोन को उस जगह पर रखें जहां हवा अच्छी चल रही हो और करीब 30 मिनट बाद फोन को चार्ज करें। करीब 24 घंटे के बाद फोन से पानी निकल जाएगा। यदि फोन में पानी रह जाता है तो यूजर्स को लिक्विड डिटेक्शन अलर्ट भी मिलेगा।

सर्विस सेंटर जाएं

अगर सारे जतन करने के बाद भी फोन ठीक नहीं हो रहा है तो आपको बिना देर किए सर्विस सेंटर जाना चाहिए, क्योंकि कई बार सारे इंतजाम के बाद भी शॉर्ट सर्किट हो जाता है