Rainfall in many parts of Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हुई वर्षा

0
428

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में दक्षिण—पश्चिम मानसून के चलते कई हिस्सों में वर्षा हुई। मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं..कहीं भारी पानी बरसा जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बलिया में 16 सेंटीमीटर, ब्रजघाट में 17, चंद्रदीप घाट में 15, डुमरियागंज में 14, बांसगांव में 13, गोरखपुर में 12, घोसी में 10, खलीलाबाद, भिनगा, बस्ती और मुहम्मदाबाद में नौ नौ, गायघाट में आठ, बनी, महाराजगंज, अकबरपुर में सात..सात सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी । केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट में कहा गया कि पलियाकलां और शारदानगर में शारदा नदी, कचलाब्रिज पर गंगा, एल्गिन ब्रिज (अयोध्या) और तुरतीपार में घाघरा तथा बलरामपुर में राप्ती नदियां खतरे के निशान पर बह रही हैं। गोरखपुर, वाराणसी, फैजाबाद, इलाहाबाद, झांसी मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा जबकि मेरठ मंडल में यह सामान्य से कम रहा। अन्य मंडलों में यह अपरिवर्तित रहा। बरेली और मुरादाबाद मंडलों में भी यह सामान्य से कम रहा। सबसे अधिक 38 डिग्री सेल्सियस तापमान अलीगढ़ में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में कहीं..कहीं तेज हवाओं के साथ वर्षा हो सकती है।