निसिंग की इंदिरा आवास कॉलोनी में जमा बरसात का पानी, लोग परेशान
इशिका ठाकुर,करनाल:
निसिंग की इंदिरा आवास कॉलोनी में जमा हुआ बरसात का गंदा पानी, लोग परेशान, नपा प्रशासन से समाधान की मांग।
करनाल के निसिंग में साम्भली रोड़ स्थित इंदिरा आवास कॉलोनी में बरसात का गंदा पानी जमा होने से कोलोनी में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोलोनी के लोगों का कहना है कि कई वर्षों पहले योजना के तहत ये प्लाट काटे गए थे।लेकिन आज भी उनकी कोलोनी में पक्की गल्ली, गंदे पानी की निकासी के नाले, पीने के पानी के बुस्टींग स्टेशन, सीवरेज और चौपाल जैसी मुलभूत सुविधाएं नहीं है।
बरसात का गंदा पानी गलियों और खाली पड़े प्लाटों में जमा
जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में तो ये समस्या और बढ़ जाती है ,क्योंकि बरसात का गंदा पानी उनकी गलियों और खाली पड़े प्लाटों में जमा हो जाता है और इस गंदे पानी में बीमारियां तो पनपती ही हैं साथ ही सांप, बिच्छू जैसे जहरीले जीव गंदे पानी से निकलकर उनके घरों में घुस जाते हैं और लोगों को काट भी लेते हैं। उन्होंने कहा कि इतने साल बीत जाने के बाद भी उनकी कोलोनी सुविधाओं से वंचित है। नगर पालिका प्रशासन उनकी समस्या को अनदेखा कर रहा है। कोलोनी के लोगों ने नपा प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर समय रहते उनकी समस्या का समाधान करने का काम नहीं करता है, तो वह बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबुर हो जाएंगे। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है उनकी समस्या का जल्द से जल्द किया जाए ताकि कोलोनीवासियों को समस्या से निजात मिल सके।
वहीं मामले को लेकर नवनियुक्त नपा चेयरमैन रोमी सिंगला से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्होंने अभी-अभी प्रभार सम्भाला है। जल्द ही लोगों की समस्या का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।