Rain Storm पहाड़ों से आए मलबे में चार दबे, मौत

0
409
Rain Storm

आज समाज डिजिटल, उत्तराखंड:

Rain Storm हिमालयी प्रदेशों में मानसून की आमद से शुरू हुआ कुदरत का कहर बदस्तूलर जारी है। जिससे न केवल आर्थिक बल्कि जन हानि भी हो रही है। उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से बारिश का दौर लगातार जारी है।

इसी के चलते सोमवार को चार लोग हादसे का शिकार हो गए। बारिश के कारण पहाड़ी के ऊपर से आए मलबे में कोटद्वार में दो महिला, एक बच्ची और चंपावत में एक महिला दब गए जिसकी वजह से चारों की मौत हो गई है।

कोटद्वार में मजदूरों के परिवार के लिए यह बारिश काल बनकर आई है। सोमवार को लैसडौन के पास होटल निर्माण में लगे मजदूरों के टेंट में पहाड़ी से भारी मलबा आ गया जिसके नीचे उक्त लोग दब गए।

केपी छत्रावास भूस्खलन के चलते खतरे की जद में (Rain Storm)

नैनीताल की ठंडी सड़क में केपी छत्रावास भूस्खलन के चलते खतरे की जद में आ चुका है। रविवार से लगातार बारिश के चलते दोबारा भूस्खलन से छत्रावास का बरामदा तक टूटकर नैनी झील में समा गया है।

बता दें कि बीते दिनों नैनीताल की ठंडी सड़क में केपी हॉस्टल के नीचे भूस्खलन होने से पहाड़ी का मलबा झील में समा गया था।

Connect With Us : Twitter Facebook

Read Also : Farmers Movement : पटरी पर किसान, यात्री परेशान