शनिवार को दिल्ली में 139 दर्ज किया एक्यूआई, फिर बढ़ सकता है प्रदूषण
Delhi Pollution News (आज समाज), नई दिल्ली : पिछले तीन माह से बेहद दूषित हवा में सांस ले रहे दिल्लीवासियों के लिए बीता सप्ताह राहत लेकर आया। शुक्रवार को शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। इस दौरान एक तरफ जहां बारिश ने पिछले कई दशक का रिकॉर्ड तोड़ा वहीं इससे वातावरण में छाई प्रदूषण की परत भी धुल गई। इसका नतीजा यह रहा कि हवा साफ हुई और इसकी गुणवत्ता में काफी ज्यादा सुधार देखा गया। शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 139 दर्ज किया गया।
यह मध्यम श्रेणी में है। इसमें शुक्रवार के मुकाबले 214 सूचकांक की गिरावट दर्ज हुई। इस तरह से शनिवार को लोगों ने साफ हवा में सांस ली। रविवार को भी हवा के साफ रहने का अनुमान है। वहीं मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्लीवासियों के लिए यह राहत आंशिक साबित होगी। क्योंकि अगले सप्ताह से दिल्ली में घना कोहरा छाने का अनुमान है जिससे हवा में प्रदूषण की मात्रा फिर से बढ़ेगी और एक्यूआई में वृद्धि होग।
इसलिए दोबारा से बढ़ेगा प्रदूषण
दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के पीछे कोई बाहरी कारक जिम्मेदार नहीं हैं बल्कि यह प्रदूषण राजधानी के लोगों द्वारा ही फैलाया जा रहा है। डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 15.871, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.459, सड़कों की धूल से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.109 और निर्माण कार्यों से होने वाली प्रदूषण की हिस्सेदारी 2.13 फीसदी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूवार्नुमान है कि सोमवार से हवा खराब होने की आशंका है।
दिसंबर में एक दिन में रिकॉर्ड बारिश
जैसे की मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। शुक्रवार और शनिवार को राजधानी सहित समस्त उत्तर भारत में खूब बारिश हुई। शुक्रवार को शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार देर रात जाकर थमा। इस दौरान दिल्ली में इतनी बारिश हुई की पिछले 10 दशक का रिकॉर्ड टूट गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इससे पहले वर्ष 1923 में दिसंबर में एक दिन में 75.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। वहीं गत दिवस एक दिन में 41.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। एक दिन में राजधानी में बारिश पिछले 101 साल का रिकॉर्ड है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर सहित समस्त उत्तर भारत में घना कोहरा छाएगा और ठंड में वृद्धि होगी।
ये भी पढ़ें : Delhi Political News : भाजपा नेता लोगों को बांट रहे पैसे : आतिशी
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में अब छाएगा कोहरा, बढ़ेगी ठंड