आज भी प्रदेश में छाई रहेगी धुंध
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में गत रात्रि से मौसम में परिवर्तन हुआ। प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की बारिश हुई। जिन जिलों में बारिश हुई उनमें पानीपत, हिसार, नूंह, रेवाड़ी, सोनीपत, पलवल, झज्जर, महेंद्रगढ़ और पंचकूला शामिल हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने आज पूरे प्रदेश में घनी धुंध का अलर्ट जारी किया है। कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, झज्जर, रोहतक, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हालात और खराब होने की आशंका है। इसी बीच प्रदेश में आज से प्लेवे से लेकर 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे।
शिक्षा विभाग ने 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन छुट्टियां घोषित की थीं। हालांकि अंबाला और कुरुक्षेत्र में छुट्टियों को 17 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। वहीं सोनीपत में भी कुछ स्कूलों में आॅनलाइन पढ़ाई शुरू कराई गई है। धुंध की वजह से बाकी जिलों के स्कूलों में भी छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं। हालांकि इसको लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से अभी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
वहीं गत दिवस धुंध के कारण करनाल, फरीदाबाद और पानीपत में सड़क हादसे हुए। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। फरीदाबाद में बुधवार को घनी धुंध के कारण बल्लभगढ़-चंदावली रोड पर बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी गई। इसमें दबकर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पानीपत में धुंध के कारण 2 सड़क हादसे हो गए। इन हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई
18 जनवरी को कुछेक स्थानों पर हो सकती है बूंदाबांदी
हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के मुताबिक हरियाणा में 19 जनवरी तक मौसम बदलता रहेगा। इस दौरान कहीं बादल छाए रहने और सुबह धुंध की संभावना है। इसके अलावा 18 जनवरी को कुछेक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी संभावित है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में हल्की बारिश, सर्दी में होगी वृद्धि