Himachal Weather Update : हिमाचल में 19 तक बारिश का दौर चलने की उम्मीद

0
174
हिमाचल में 19 तक बारिश का दौर चलने की उम्मीद
हिमाचल में 19 तक बारिश का दौर चलने की उम्मीद

Himachal Weather Update (आज समाज), शिमला : आने वाले सप्ताह में हिमाचल प्रदेश में मानसून के पूरी तरह से सक्रिय रहने का अनुमान है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गर्ई सूचना के अनुसार। इस सप्ताह मानसून के लिए परिस्थितियां पूरी तरह से अनुकूल हैं। इसी के चलते प्रदेश में 19 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। 16 व 17 जुलाई के लिए कुछ भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राजधानी शिमला में शनिवार को हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए रहे। बीते 24 घंटों के दौरान बैजनाथ में 32.0, धर्मशाला 22.6, जुब्बड़हट्टी(शिमला) 21.5, मनाली 20.0, कांगड़ा 19.2, जोगिंदरनगर 19.0, सलोनी 18.3, पंडोह 15.5, पालमपुर 14.4, धर्मशाला 13.5, पच्छाद 12.0, सुजानपुर टिहरा 11.5, भराड़ी 10.4, नगरोटा सूरियां 9.2, गुलेर 6.2, सैंज 6.0, देहरा गोपीपुर 5.0, निचार 4.8, मंडी 3.6, पांवटा 3.2, डलहौजी 3.0, काहू 1.0, बरठीं 1.0 व सांगला में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

सरकार ने जारी की एडवाइजरी

भारी बारिश और भूस्खलन की संभावना के चलते प्रदेश सरकार ने लोगों के लिए पहले ही एडवाइजरी जारी की हुई है। इसके अनुसार प्रदेश में लोगों को नदी, नालों और गहरी खड्ड से दूर रहने की हिदायत दी गई हैं। इसके साथ ही लोगों को उन मार्गों पर सफर न करने की सलाह दी गई है जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा पहले ही संवेदनशील करार दिया गया है। ताकि जनहानि की संभावना को कम से कम किया जा सके।