उत्तर भारत का बदला मौसम, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Weather Update Today (आज समाज), नई दिल्ली : ताजा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते जहां रविवार को जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ वहीं समूचे उत्तर भारत में कहीं-कहीं बारिश भी हुई। हालांकि बारिश बहुत ज्याद नहीं हुई लेकिन मौसम के इस बदले मिजाज से अब उत्तर भारत में सर्दी का दौर शुरू होगा। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे तक गिर गया है।
ऊंची चोटियों पर झरने जम गए हैं। रेगिस्तानी राज्य राजस्थान में भी पारा पांच डिग्री तक दर्ज किया गया है। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही यह भी बताया कि कल से उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शीत लहर की भी शुरूआत हो जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरा गहराएगा। इससे दिन व रात के तापमान में गिरावट आएगी। जिससे सर्दी का प्रकोप भी बढ़ेगा। उत्तर भारत में मौसम के इस मिजाज को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही भविष्य वाणी कर दी थी। ठंडी हवा चलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से आने वाली ठंडी हवाएं और एक नए पश्चिमी विक्षोभ ने रविवार को दिल्ली के लोगों को दिन में ठंड का अहसास कराया।
इस बार ग्लोबल र्वामिंग का असर कहें या फिर प्राकृतिक घटनाएं नवंबर पूरा ही गर्म बीता। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पिछले 100 साल में नवंबर इतना गर्म कभी भी नहीं बीता था। इसके साथ ही दिसंबर का पहला सप्ताह भी बिना ठंड के ही बीत गया। अब उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में जो सर्दी पड़ेगी वह फसलों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।
आईएमडी के विशेषज्ञों का मानना है कि ग्लोबल र्वामिंग और अल नीनो के प्रभाव के चलते इस वर्ष सर्दी और शीत लहर के दिन कम हो सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो 2025 में इस साल से भी ज्यादा गर्मी के लिए लोगों को तैयार रहना पड़ेगा। वहीं यदि सर्दी में पश्चिमी विक्षोभ कम सक्रिय हुए तो इसका विपरीत प्रणाम किसानों को भी भुगतना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : सैर करने निकले उद्योगपति की हत्या
ये भी पढ़ें : Delhi News Update : दिल्ली की जनता को कांग्रेस से उम्मीद : यादव
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…