Rain in the next two days, warning of hail: आने वाले दो दिनों में बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी

0
270

चंडीगढ़। देश के कई हिस्सों में शनिवार को धूप खिली लेकिन आने वाले दिन में ठंड का प्रकोप जारी रह सकता है। पश्चिमोत्तर हिस्से में अगले दो से तीन दिनों में बारिश हो सकती है। कई स्थानों पर ओलावृष्टि और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन मौसम खुश्क रहेगा फिर बारिश की संभावना है। 13 जनवरी को अनेक स्थानों पर बारिश होने और कहीं कहीं गरजन ,ओलावृष्टि और भारी वर्षा के आसार हैं। चंडीगढ़ का न्यूनतम पारा 4 डिग्री , अमृतसर ,पटियाला ,अंबाला ,रोहतक ,और दिल्ली का पारा क्रमश: 5 डिग्री , लुधियाना 6 ,पठानकोट 4, बठिंडा ,करनाल तथा हलवारा क्रमश: 3 ,फरीदकोट ,नारनौल और हिसार 4 डिग्री , गुरदारपुर 3 , आदमपुर सबसे कम 2 डिग्री, सिरसा तथा भिवानी 6 डिग्री रहा । श्रीनगर का पारा शून्य से कम पांच डिग्री, जम्मू का पारा तीन डिग्री रहा।
अगर हिमाचल की बात करें तो आने वाले 48 घंटों में वहां हिमपात होने की संभावना को देखते हुये मौसम विभाग ने ग्यारह जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। हाल के हिमपात के कारण अब तक सामान्य जनजीवन पटरी से उतरा हुआ है और फिर से हिमपात की चेतावनी ने लोगों को निराश कर दिया। राज्य में बिजली, पानी से लेकर सड़क यातायात तक बुरी तरह प्रभावित हुआ है।