आज समाज डिजिटन, नारनौलः
Rain in Mahendergarh: शुक्रवार की देर रात्रि व शनिवार सुबह क्षेत्र में झमाझम बरसात हुई। जिससे किसानों के चेहरे खिल गए। बरसात के कारण किसानों की फसल को काफी फायदा पहुंचाया हैं। वहीं दूसरी ओर बरसात से शहर के निचले इलाकों में पानी जमा हो गया। जिससे लोगों का आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार को पूरे दिन सूर्य देवता के दर्शन नहीं होने व शीतलहर चलने के कारण लोग घरों में दुबके रहे। शनिवार को महेंद्रगढ़ में 14.5 एमएम, सतनाली 8.5 एमएम, नारनौल 8.0 एमएम, अटेली 7.5 एमएम, कनीना 7.1 एमएम व नांगल चैधरी 6.2 एमएम बरसात दर्ज की गई।
शहर के निचले इलाकों में भरा पानी, आवागमन करने वाले लोगों को हुई परेशानी Rain in Mahendergarh
राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डा. चंद्रमोहन ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में इस सिस्टम की वजह 22 जनवरी की अलसुबह से ही बारिश की गतिविधियां शुरू होकर धीरे-धीरे पूरे हरियाणा के जिलों और एनसीआर दिल्ली तक फैल गई थी। इस मौसमी प्रणाली द्वारा पूरे जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल, महेंद्रगढ़, सतनाली, अटेली, कनीना, नांगल चैधरी में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां रूक रूक कर जारी रही।
आसमान में बादल छाने व शीत लहर ने लोगों का ठंड में ठिठुराया Rain in Mahendergarh
उन्होंने बताया कि 23 जनवरी की सायं को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और छितरवां बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। आज सुबह से जिला महेंद्रगढ़ पर बादल छाए हुए रहे थे और पूरे दिन बर्फीली हवाएं 10-20 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने की वजह से पूरे इलाके पर ठंड अपना तीखे तेवरों से आगाज किए हुए रही। बारिश की गतिविधियों और तेज गति की हवाओं की वजह से आमजन घरों में रहने की वजह से आज सुबह से ही बाजार सूने नजर आ रहे थे और रफ्तार धीमी गति से चल रही थी।
रविवार को भी की हल्की से मध्यम बारिश और छितरवां बारिश की गतिविधियों की प्रबल संभावनाएं हैं, क्योंकि बारिश वाले बादलों का निर्माण जारी है। जिला महेंद्रगढ़ से इस मौसमी प्रणाली का प्रभाव 23 जनवरी की शाम से हटाना शुरू हो जाएगा। बारिश की गतिविधियों के बाद आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान फिर से गिरावट और एक नई शीतलहर, कोल्ड डे की स्थिति व कोहरे पाला आदि की गतिविधियों से ठंड अपने तीखे तेवरों से आगाज दिखाएगी।
Read Also: 11 Flights Cancelled Due To Fog: घने कोहरे और धुंध की वजह से 11 विमानों की उड़ाने हुई रद्द
Also Read: महाराष्ट्र में 24 से खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल, मिली मंजूरी
Also read : Kullu Accident News जेसीबी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत
Connect With Us : Twitter Facebook