Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा में मानसून की दोबारा एंट्री हो चुकी है। शनिवार रात से हिसार, सिरसा, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पानीपत, गोहाना, पंचकूला और अंबाला में रुक-रुककर बारिश हो रही है। कई शहरों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट जारी किया है। इनमें महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, भिवानी और चरखी दादरी शामिल हैं। यमुनानगर व आसपास क्षेत्र में बारिश के कारण सोम नदी का पानी घरों में घुस गया है। हिसार में शनिवार शाम घोड़ा फार्म रोड पर बारिश में 2 मंजिला बिल्डिंग ढह गई। पिछले दिनों आई बारिश की वजह से बिल्डिंग के सामने बड़ा गड्ढा बन गया था। सावधानी के तौर पर बिल्डिंग को पहले ही खाली करा लिया गया था।
हिसार स्थित हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पंजाब के ऊपर पाकिस्तान में एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन बन रहा है। इसके साथ ही मानसून ट्रफ की अक्षय रेखा सामान्य स्थिति उत्तर की तरफ बने रहने तथा बंगाल की खाड़ी की तरफ से मानसूनी हवाएं आने से 16 अगस्त तक राज्य में मानसून की सक्रियता बने रहने की संभावना है। इससे हरियाणा में 12 व 13 अगस्त को राज्य के उत्तर व पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की बारिश तथा 14 से 16 अगस्त के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में तेज हवाएं चलने तथा बादलवाई रहने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में गिरावट रहने की संभावना है।
(Yamunanagar News) रादौर। सरकार की ओर से आरके खन्ना को बिजली निगम में विद्युत लोकपाल…
Budget 2025 : आखिरकार जल्द ही केंद्रीय बजट 2025 शुरू होने वाला है। सरकार 2025…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। अंतराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब रिवेरा यमुनानगर द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन…
Tax Saving : नई टैक्स व्यवस्था के लागू होने के साथ ही टैक्स छूट से…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। क्षत्रिय एकता महासभा यमुनानगर के तत्वावधान में रविवार को शहर के महाराणा…