बुधवार को 400 के करीब था एक्यूआई, गुरुवार को बारिश के बाद 300 पर पहुंचा
Delhi Pollution Update (आज समाज), नई दिल्ली : बुधवार व गुरुवार को हुई बारिश से दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। बुधवार को जहां यह 400 के करीब पहुंच गया था। वहीं गुरुवार को दिल्ली का संयुक्त एक्यूआई 302 दर्ज किया गया। एक ही दिन में हुए हवा में सुधार के बाद दिल्ली में जारी ग्रैप चार की पाबंधियां हटा ली गई हैं। लेकिन अभी भी ग्रैप तीन की पाबंधियां लागू रहेंगी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 302 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब श्रेणी में है। सीपीसीबी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली के बाद सबसे प्रदूषित हवा गाजियाबाद की रही यहां पर एक्यूआई 195, नोएडा में 180, गुरुग्राम में 161, ग्रेटर नोएडा में 133 एक्यूआई दर्ज किया गया है। अब ग्रैप-3 के तहत पाबंदियां लागू रहेंगी। जिसमें धूल पैदा करने वाली व वायु प्रदूषण फैलाने वाली सीएंडडी गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा बोरिंग और ड्रिलिंग कार्यों सहित खुदाई और भराई के लिए मिट्टी का काम पर पाबंदी रहेगी।
21 जनवरी से फिर बारिश की संभावना
मौमस विशेषज्ञों ने संभावना व्यक्त की है कि एक और पश्चिमी विक्षोभ आने वाले सप्ताह में पर्वतीय क्षेत्रों में सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव के चलते दिल्ली एनसीआर सहित समस्त उत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सप्ताह दिल्ली में यदि दोबारा बारिश होती है तो जाहिर है कि प्रदूषण से फिर से राहत मिलेगी और गणतंत्र दिवस तक दिल्ली की हवा साफ रहेगी।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather : दिल्ली में संभल कर चलाएं वाहन, मौसम विभाग ने दी चेतावनी