Rain Havoc: नेपाल में भारी बारिश का कहर, 112 लोगों की मौत, 68 लापता, उत्तर बिहार में जल प्रलय, 72 घंटे बेहद अहम

0
31
Rain Havoc: नेपाल में बारिश का कहर, 112 लोगों की मौत, 68 लापता, उत्तर बिहार में जल प्रलय
Rain Havoc: नेपाल में बारिश का कहर, 112 लोगों की मौत, 68 लापता, उत्तर बिहार में जल प्रलय

Nepal Rain, (आज समाज), काठमांडू: नेपाल में बारिश ने बड़े पैमाने पर कहर बरपाया है। भारी बारिश के कारण आई बाढ़ व कई जगह भूस्खलन के कारण अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है और 68 लापता बताए गए हैं। बिहार तक बारिश का असर है। राज्य में कोसी सहित कई नदिया उफान पर हैं और कई जगह खतरा बताया गया है। उत्तर बिहार के 20 जिलों के लिए अगले 72 घंटों बेहद अहम बताए गए हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान नेपाल से आने वाली नदियों में उफान के कारण इन जिलों में जलप्रलय के हालात बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें : IIFA Awards 2024: शाहरुख को बेस्ट एक्टर, हेमा मालिनी को मिला शानदार अचीवमेंट का अवॉर्ड

56 वर्ष बाद कोसी बराज से छोड़ा इतना अधिक पानी

Rain Havoc: नेपाल में बारिश का कहर, 112 लोगों की मौत, 68 लापता, उत्तर बिहार में जल प्रलय
Rain Havoc: नेपाल में बारिश का कहर, 112 लोगों की मौत, 68 लापता, उत्तर बिहार में जल प्रलय

रिपोर्टों में कहा गया है कि शनिवार को कोसी बराज से 6.17 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जो बीते 56 वर्ष में दूसरा मौका है जब इतना ज्यादा पानी छोड़ा गया है। इसके अलावा गंडक बराज से भी 5.62 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे 20 जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। वाल्मीकि नगर में गंडक पानी छोड़ा गया।

बिहार के इन जिलों को बाढ़ का खतरा

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार के जिन जिलों को बाढ़ का खतरा बताया गया है उनमें समस्तीपुर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पश्चिम चंपारण, सारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी, किशनगंज, भागलपुर, सुपौल, खगड़िया, मधुबनी, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा शामिल हैं। आईएमडी की चेतावनी के बाद स्थानी जिलों के प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।

लोगों से सतर्क रहने की अपील

प्रशासन ने साथ ही उक्त 20 जिलों के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। उन्हें नदियों के किनारे जाने से परहेज करने की सलाह दी गई है। लोगों से कहा गया है कि वे हर आपात स्थिति में प्रशासन के निदेर्शों का पालन करें। प्रशासन को लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।

आपदा से निपटने के लिए वॉर रूम बनाया

बिहार जल संसाधन विभाग ने आपदा से निपटने के लिए एक विशेष वॉर रूम स्थापित किया है। प्रधान सचिव के नेतृत्व में यह वॉर रूम बनाया गया है और इसे अगले 72 घंटों तक स्थिति की लगातार निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। अधिकारियों की तीन शिफ्टों में 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें : JK Encounter: कुलगाम के आदिगाम देवसर में दो आतंकी ढेर