राजधानी में जारी रहा बारिश का सिलसिला

0
404
New Delhi, Sep 02 (ANI): A biker rides on the pavement to avoid a waterlogged road following heavy rainfall at Mandoli, in New Delhi on Thursday. (ANI Photo)

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
सितंबर में राजधानी पर मानसून पूरी तरह से मेहरबान है। सितंबर के पले दो दिन में ही एक तरफ बारिश से जहां अगस्त में पड़ी कम बरसात की पूर्ति हुई है वहीं कई साल बाद सितंबर में मानसून इस तरह से बरस रहा है। ज्ञात हो कि बुधवार को ही दिल्ली में मानसून के दौरान बारिश ने 19 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 24 घंटे में 112.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। यह 19 साल में एक दिन में सबसे अधिक । इससे पहले वर्ष 2002 में 126.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। लगातार बारिश होने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिल गई है। बारिश से राजधानी का तापमान काफी कम हुआ है। बारिश से अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री और न्यूनतम सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया। गुरुवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सितंबर में औसतन 125.1 मिमी बारिश होती है, जबकि इस बार पहले ही दिन 24 घंटे में 112.1 मिमी बारिश हो गई। यानी, सितंबर की 90 फीसदी वर्षा एक दिन में ही हो गई है।
ज्यादातर सड़कें पानी से लबालब दिखी
बारिश से जहां गर्मी से लोगों को राहत मिल गई वहीं अधिकत्तर सड़कें पूरी तरह से पानी में डूबी रहीं। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ज्यादातर दोपहिया व छोटे वाहन जलभराव के चलते बीच सड़क बंद हो गए। इससे राजधानी के कई हिस्सों में लोग घंटों जाम में फंसे रहे।