Weather Update, चंडीगढ़ : हरियाणा के हिसार जिले में बारिश ने पिछले 6 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मंगलवार सुबह से लेकर शाम तक तेज बरसात दर्ज की गई, जिस कारण शहर के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई. यहां सुबह 57 एमएम बरसात रिकार्ड की गई. इसी बीच आज भी प्रदेश के कई जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया गया है.
आज यहां होगी बरसात
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज प्रदेश के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में तेज बरसात का अलर्ट जारी हुआ है. इसके अलावा, आज सुबह से ही पंचकूला, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, भिवानी और पलवल के कुछ इलाकों में बरसात देखने को मिली. इसके साथ ही, जीटी रोड बेल्ट के साथ लगते जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं.
आगे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आगे 6 सितंबर तक इसी प्रकार तेज बरसात देखने को मिल सकती है. हालांकि, 2 दिन बाद 8 तारीख तक मानसून की सक्रियता कम हो जाएगी. बता दें कि बीते 24 घंटों के दौरान सिरसा के डबवाली, पानीपत, हिसार, यमुनानगर, झज्जर, अंबाला, भिवानी और फतेहाबाद में बरसात हुई. विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदेश में 8 सितंबर तक मानसून की सक्रियता देखने को मिलेगी. अभी तक प्रदेश के 11 जिलों में सामान्य बरसात दर्ज की गई. वहीं, 11 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से कम बरसात दर्ज की गई. विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि पूरे मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में 305.2 एमएम बरसात दर्ज की गई. अभी भी कोटा पूरा होने में 105 एमएम की कमी बनी हुई है. जुलाई का महीना पिछले 5 सालों में सबसे कम बरसात का रहा.