आज समाज डिजिटल, शिमला:
हिमाचल में कई दिन से सूखे और गर्मी के मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है कि मंगलवार को बारिश से ठंडक हो गई। हिमाचल प्रदेश के तमाम इलाकों में जोरदार बारिश हुई। बारिश, ओलावृष्टि और तूफान का कहर देखने को मिला। शिमला में जमकर ओले गिरे, ऐसा लगा कि बर्फबारी हुई हो।
बारिश से सेब को नुकसान
सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, चंबा में भारी बारिश से ऐसा लगा मानो बादल फट गया हो। उधर, लाहौल के ऊंचाई वाले इलाकों बर्फबारी के चलते लेह मनाली हाईवे बंद हो गया है। शिंकुला पास भी आवाजाही के लिए बंद किया गया है। मंडी में भी कई इलाकों में मंगलवार दोपहर बाद ओले और बारिश हुई। कुछ इलाकों में गेहूं की फसल भीगने की भी खबरें हैं।
ये भी पढ़ें : कुल्लू में गर्मी से सूख गए सेब, बागवानों को नुकसान
कुल्लू में महिला की मौत, दो झुलसे
बारिश और तूफान के चलते कुल्लू जिले की काइस धार में अंधड़ से गिरे पेड़ की चपेट में आई एक महिला की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। कुल्लू की खराहल के काइस के लारी गांव में आसमानी बिजली गिरने से दो युवक झुलस गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल में दाखिल किया गया है।
मंगलवार को मनाली और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरने और बारिश होने से निचले इलाकों में तापमान लुढ़क गया है। इस कारण घाटी शीतलहर बढ़ गई है। पर्यटन नगरी मनाली सहित ऊझी घाटी में मंगलवार दोपहर को हुई बारिश ने किसानों और बागवानों की भूमि को तर कर दिया है।
ये भी पढ़ें : टीका न लगाने वाले बच्चे भी आ सकेंगे स्कूल
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
Connect With Us : Twitter Facebook