Rain and Landslides : किन्नौर में फंसे 13 सैलानी, 3 की मौत

0
818
Rain and landslides

रोहड़ू के जांगलिक से बरूआ कंडे होते हुए जा रहे थे सांगला

आज समाज डिजिटल, रिकांगपिओ :

Rain and landslides शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के जांगलिक से किन्नौर जिले के बरूआ कंडे होते हुए सांगला आ रहे तीन सैलानियों की मौत हो गई है। मौसम के खराब होने के कारण इस कंडे में 13 सैलानी फंस गए थे और इनमें से तीन की रास्ते में हो गई, जबकि 10 अन्यों को सुरक्षित निकालकर कड़छम लाया जा रहा है।
किन्नौर के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि 13 सैलानी शिमला जिले के रोहडू के जांगलिक से किन्नौर जिले के बरुआ कंडे होते सांगला आ रहे थे। विपरीत मौसम परिस्थितियों व बर्फबारी के कारण इनमें से 3 सैलानियों की रास्ते में मौत हो गई है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य आरंभ करते हुए 10 सैलानियों को सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस दल को बरूआ कंडा भेजा गया है। शाम तक सभी 10 सैलानियों को सुरक्षित निकाल कर कड़छम लाया जा रहा है। वहीं, तीनों शवों को लाने के लिए आईटीबीपी के जवानों का एक दल मौके पर भेजा गया है।

Rain and landslides मुंबई और गोवा के हैं पर्यटक

जिला मुख्यालय में प्राप्त सूचना के अनुसार ये सभी पर्यटक मुंबई व गोवा से सम्बंधित हैं। इनमें एक महिला है।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जिले में आने वाले सभी पर्यटकों व अन्य से आग्रह किया कि खराब मौसम व बर्फबारी के चलते जिले के ऊंचे स्थानों, चोटियों व कंडों पर न जाएं, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने जिलावासियों से भी आग्रह किया कि यदि अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले तथा इस दौरान सावधानी बरतें।