शीत लहर ने बढ़ाई परेशानी, घरों में दुबकने पर मजबूर दिल्लीवासी
Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिन से कोहरा छा रहा था। इसी बीच पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते बीते कल यानि शनिवार को राजधानी का मौसम और भी ज्यादा ठंडा हो गया। कोहरा छाया हुआ था और शीत लहर चल रही थी। इसी बीच बारिश शुरू हो गई। हालांकि बारिश रुक-रुककर हुई हो दिल्ली के कुछ हिस्सों में हुई लेकिन बारिश, कोहरे और शीत लहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी।
लोग दिनभर घरों में दुबके रहे। सप्ताहांत होने के चलते सरकारी दफ्तर और सभी तरह के बैंक बंद थे। जिसके चलते दिल्ली की ट्रैफिक कुछ कम दिखाई दी। दूसरी तरफ आज रविवार को भी छुट्टी का दिन है और मौसम विभाग ने आज के लिए भी बारिश की संभावना जताई है। यदि आज भी बारिश होती है तो जाहिर है कि आने वाले सप्ताह में कोहरे के साथ-साथ ठंड में भी वृद्धि होगी और लोगों को शीत लहर से दो-चार होना पड़ेगा।
7.7 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान
बारिश और शीतलहर के चलते दिल्ली का तापमान शनिवार को 7.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं आज तापमान और भी ज्यादा नीचे जाने की संभावना है। क्योंकि बारिश के चलते शीतलहर में और भी ज्यादा वृद्धि देखने को मिलेगी । वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री दर्ज हुआ।
ग्रैप तीन लागू होने के बाद भी एक्यूआई बेहद गंभीर स्थिति में
ठंड के बीच दिल्ली के लोगों को बेहद खराब हवा में सांस लेना पड़ रहा है। पिछले करीब तीन दिन से दिल्ली में एक बार फिर से ग्रैप तीन लागू किया गया है लेकिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है। एक्यूआई लगातार 300 से ज्यादा है और लोग प्रदूषण भरी हवा में सांस लेने को तैयार हैं। मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि दिल्ली में आज यदि अच्छी बारिश होती है तो प्रदूषण के स्तर में कमी आ सकती है।
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में पीट-पीटकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस