Rain And Floods केरल में बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही

0
432

आज समाज डिजिटल, तिरुवंतपुरम:

केरल में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते हालात खराब हो चुके हैं। राज्य सरकार ने हालात पर चिंता जताते हुए सेना से बचाव कार्यों में सहायता की मांग की है। ज्ञात रहे कि राज्य में बारिश के चलते आई बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाओं में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 15 लोग से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।

यह क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित

बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में कोट्टायम, इडुक्की और पठानमथिट्टा हैं। वहीं, मीनाचल और मनीमाला में नदियां उफान पर हैं। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अभी नियंत्रण में है और किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है।

छोटे शहर और गांवों का संपर्क टूटा

कई दिन से हो रही भारी बारिश के कारण केरल के ज्यादातर बांध भर गए हैं। उधर, पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित छोटे शहर और गांवों का संपर्क राज्य के अन्य हिस्सों से कट गया है। मौसम खराब होने के चलते पुलिस और रेस्क्यू टीमों को भी काफी परेशानी हो रही है। उधर रविवार सुबह कुट्टीकल में रेस्क्यू टीम पहुंच गई लेकिन पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण रेस्क्यू आपरेशन शुरू नहीं किया जा सका।

दूसरी तरफ कोट्टायम में भी भारी बारिश के चलते रेस्क्यू आपरेशन प्रभावित हुआ है। कोयंबटूर से कोट्टायम के लिए उड़े वायुसेना के हेलीकॉप्टर अब त्रिवेंद्रम जा रहे हैं। कोट्टायम में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि वहीं, कुट्टीकल और कोक्कयार में 8 लोग अब भी लापता हैं।