Himachal Weather : बारिश और मलबा बना परेशानी, फंसे दर्जनों वाहन

0
115
बारिश और मलबा बना परेशानी, फंसे दर्जनों वाहन
बारिश और मलबा बना परेशानी, फंसे दर्जनों वाहन

Himachal Weather (आज समाज), शिमला : प्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारिश और मलबा एक बार फिर से वाहन चालकों के लिए मुसीबत साबित हुआ। हालांकि इस बार 31 जुलाई की तरह कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन कई घंटे तक लोगों की सांसें उनके हलक में अटकी रहीं। दरअसल चंडीगढ़-मनाली एनएच नौ मील में भूस्खलन व मलबा आने से रात 3 बजे से लेकर गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे तक यातायात के लिए बंद रहा। यहां ट्रक व जीप मलबे में फंस गए। चालकों ने भागकर जान बचाई।

वहीं कुकलाह में खड्ड का जलस्तर बढ़ने से कई वाहन फंस गए। नौ मील में एनएच बंद होने पर बिंद्रावणी व आर्मी ट्रांजिट कैंप के पास यातायात रोका गया। कड़ी मशक्कत के बाद नौ मील सुबह यातायात के लिए खोला गया। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि हाईवे बीती रात 3 बजे से बंद था, जिसे गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे यातायात के लिए पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है। पुलिस टीम की निगरानी में वाहनों की आवाजाही की जा रही है।

आने वाले एक सप्ताह तक भारी बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 14 अगस्त तक बारिश जारी रहेगी। 10 व 11 अगस्त को कई भागों में भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 8-9 व 12 से 14 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। लोगों को अपनी यात्रा को मौसम की स्थिति के अनुसार प्लान करने के लिए कहा गया है।

पर्यटकों और प्रदेश के लोगों को जारी की चेतावनी

आने वाले सप्ताह में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को चेताया है कि वे मौसम का रुख देखते हुए ही प्रदेश में आएं। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को गहरे स्थानों, नदी, नालों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है ताकि जानी नुकसान की संभावना को कम किया जा सके।