Chandigarh Weather News: चंडीगढ़ में 2 दिन बारिश का अलर्ट जारी, पढ़ें मौसम विभाग की ताज़ा भविष्यवाणी

0
248
चंडीगढ़ में 2 दिन बारिश का अलर्ट जारी
चंडीगढ़ में 2 दिन बारिश का अलर्ट जारी

Weather Update, चंडीगढ़: राजधानी चंडीगढ़ में 1 जून से अब तक 196.4 एमएम बारिश दर्ज की गई. यह सामान्य से 47.7% कम है. बीते 24 घंटे के दौरान यहां मात्र 11.1 एमएम बारिश दर्ज की गई. मानसून की सुस्त चाल के बावजूद मौसम विभाग द्वारा चंडीगढ़ वासियों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

दो दिन होगी बरसात

विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, आज 27 जुलाई और 28 जुलाई के लिए दो दिन का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान रुक- रुक कर बारिश होने की संभावना बनी हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान यहां अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज भी तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. कल 28 जुलाई को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.

सोमवार और मंगलवार को भी ऐसा ही तापमान रहने के बाद 31 जुलाई को तापमान में कुछ कमी देखने को मिलेगी. इस दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री और 28 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.

आगे ऐसे रहेगा मौसम

राजधानी में आद्रता की मात्रा 90% तक पहुंच चुकी है. विशेषज्ञों के अनुसार, 90% आदरा आद्रता होना बारिश के संकेत देते हैं. यह मानसून की मौजूदगी को भी बताता है. यही कारण है कि विभाग द्वारा दो दिनों के लिए अच्छी बारिश का अनुमान बताया गया है. इसके बाद, 30 जुलाई को भी बारिश की संभावना बनी हुई है. फिर तापमान में गिरावट दर्ज होगी.