Haryana Weather Update :हरियाणा मेंआज भी इन 4 जिलों में बारिश का अलर्ट; आगे ऐसे रहेगा मौसम

0
255
हरियाणा मेंआज भी इन 4 जिलों में बारिश का अलर्ट;
हरियाणा मेंआज भी इन 4 जिलों में बारिश का अलर्ट;

Weather Update, चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार मानसून अपने तेवर दिखा रहा है. आज 29 अगस्त को सुबह पानीपत, जींद, फरीदाबाद, सोनीपत सहित कई इलाकों में बरसात हो रही है. इस कारण कई जगह जल भराव की स्थिति पैदा हो गई. सड़कों के पास एक फ़ीट के लगभग पानी जमा हो गया. इसी बीच आज भी मौसम विभाग द्वारा बरसात का अलर्ट जारी किया गया है.

आज इन जिलों में होगी बरसात

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश के चार जिलों पंचकूला, अंबाला, करनाल और यमुनानगर में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है.

चंडीगढ़ मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के चलते प्रदेश में 2 से 5 सितंबर तक बरसात की संभावना बनी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ का असर भी इस दौरान देखने को मिलेगा. इसके अलावा, अगले महीने सितंबर में भी बारिश के अन्य स्पेल देखने को मिलेंगे. इससे बरसात की कमी काफी हद तक दूर हो पाएगी.

अबकी बार हुई कम बरसात

बता दें कि 2 महीने का मानसून सीजन बीत जाने के बाद भी प्रदेश में सामान्य से 17% कम बरसात हुई है. अगस्त के महीने में इस कमी की कुछ भरपाई जरूर हुई है. अगस्त में सामान्य से 21% ज्यादा बरसात हुई है. 1 जून से 30 सितंबर के दौरान जहां 440 एमएम बरसात होनी चाहिए थी, वहीं यहां 282.9 मिलीमीटर बरसात हुई है.

विशेषज्ञों के अनुसार, सितंबर के महीने में बरसात होने से काफी हद तक बारिश की कमी पूरी हो सकती है. विभाग के आंकड़े बताते हैं कि अब तक 12 जिलों में सामान्य से कम बरसात हुई है. वहीं तीन जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से ज्यादा बरसात देखने को मिली है. कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि अभी फसलों को बरसात की आवश्यकता है.