Punjab Weather News: पंजाब में सुबह 10 बजे तक बारिश का अलर्ट

0
314
पंजाब में सुबह 10 बजे तक बारिश का अलर्ट
पंजाब में सुबह 10 बजे तक बारिश का अलर्ट

Amritsar News (आज समाज) अमृतसर: पंजाब में मानसून के बावजूद बारिश न होने से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पंजाब के बठिंडा में तापमान एक बार फिर 40 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं, 24 घंटे के अंदर पंजाब के तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और औसत तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और लुधियाना के साथ-साथ चंडीगढ़ में 10 बजे तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज भी पंजाब में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं। कटऊ के अनुसार, हिमाचल से सटे 8 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में बारिश के आसार हैं। जबकि अन्य राज्यों में बारिश की संभावना 25% से भी कम है।

21 जुलाई से एक्टिव होगा मानसून

पंजाब में मानसून की धीमी गति के पीछे बंगाल की खाड़ी में दबाव और पश्चिमी विक्षोभ का कमजोर होना है। लेकिन 21 जुलाई के पूवार्नुमान के अनुसार अगर बंगाल की खाड़ी का असर कम हुआ तो पंजाब में 22 जुलाई से बारिश देखने को मिल सकती है। जिसके बाद पंजाब में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और धान की खेती के लिए भी अच्छा रहेगा।