Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून एक बार फिर सुस्त हो गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को चार जिलों पंचकूला, सिरसा, फतेहाबाद और अंबाला के अलग-अलग शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं हवाओं व गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हिसार के चौधरी चरणसिंह कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले तीन घंटों में नाथूसरी चोपटा, ऐलनाबाद, रानियां, सिरसा, डबवाली में मेघगर्जना, आकाशीय बिजली, अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं नाथूसरी चोपटा, फतेहाबाद, सिरसा, रतिया, डबवाली, बराड़ा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला में हल्की बारिश की संभावना है। जबकि प्रदेश के अन्य 18 जिलों में शनिवार को मौसम पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है। बता दें कि मानसून सीजन में पिछले 7 दिनों के अंदर प्रदेश में 57 फीसदी तक बारिश कमी पूरी हो चुकी है। इस बार पिछले साल के मुकाबले, मानसून ने 3 दिन पहले 28 जून को दस्तक दी थी। तब 92 फीसदी बारिश की कमी थी। अब यह घटकर 35 फीसदी रह गई है। वहीं मानसून सीजन में बारिश की बात करें तो प्रदेश में 41.2 टट बारिश हो चुकी है। अभी अगले तीन दिन प्रदेश में बारिश की संभावना है।