Haryana Weather Update: हरियाणा में 15 व 16 जनवरी को बारिश का अलर्ट

0
145
Haryana Weather Update: हरियाणा में 15 व 16 जनवरी को बारिश का अलर्ट
Haryana Weather Update: हरियाणा में 15 व 16 जनवरी को बारिश का अलर्ट

दिन और रात के तापमान में देखने को मिलेगी गिरावट
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम एक बार फिर से करवट लेगा। प्रदेश में दो दिन तक बारिश होने के आसार बन रहे है। मौसम विभाग ने 15-16 जनवरी के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि ठंड का तीसरा दौर शुरू हो गया है। इस महीने 20 दिन तक शीतलहर चलेगी।

आज से तापमान में और गिरावट आएगी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तरी बफीर्ली हवाएं सीधी पहाड़ो से मैदानी राज्यों की ओर बह रही हैं। इस वजह से अधिकतर स्थानों पर एक बार फिर से दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। इससे पूरे इलाके में शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति देखने को मिलेगी। बारिश व बूंदाबांदी से वातावरण में एक बार नमी की मात्रा में बढ़ोतरी से निचले स्तर पर घनी धुंध भी छाएगी।

सामान्य से 39% ज्यादा हुई बारिश

प्रदेश में 1 से 12 जनवरी तक सामान्य से 39% ज्यादा (6.4 एमएम) बारिश हुई है, जबकि सामान्य 4.6 एमएम होती है। अंबाला में 20.5 एमएम, सिरसा 16.2, पंचकूला 10.4, यमुनानगर 7.8, भिवानी 7, महेंद्रगढ़ 7, रेवाड़ी 6.7, फतेहाबाद 6.2, हिसार 5.7, दादरी 4.3, सोनीपत 3.6, रोहतक 3 और पानीपत में 2.8 एमएम बारिश हुई।

ये भी पढ़ें : 7 फरवरी को हरियाणा के सीएम नायब सैनी पूरी कैबिनेट के साथ जाएंगे महाकुंभ