Rain Alert in Haryana : हरियाणा के 7 शहरों में बारिश का अलर्ट, अंबाला-यमुनानगर में बाढ़ जैसे हालात

0
133
Rain Alert in Haryana : हरियाणा के 7 शहरों में बारिश का अलर्ट, अंबाला-यमुनानगर में बाढ़ जैसे हालात
Rain Alert in Haryana : हरियाणा के 7 शहरों में बारिश का अलर्ट, अंबाला-यमुनानगर में बाढ़ जैसे हालात

Rain Alert in Haryana, चंडीगढ़ : हरियाणा में मानसून की सक्रियता देखने को मिल रही है. रविवार को भी प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अच्छी खासी बरसात देखने को मिली. बीते 24 घंटे के दौरान यहां औसतन 7.3 मिली मीटर बारिश देखने को मिली. यह सामान्य से 73% ज्यादा है. सबसे अधिक बरसात (165.8 एमएम) अंबाला में दर्ज की गई. इसी बीच आज 12 अगस्त को भी मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

आज इन जिलों में बरसात की संभावना

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल और फरीदाबाद में तेज बरसात की संभावना बनी हुई है. अंबाला और यमुनानगर जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं. यमुनानगर में सोम नदी उफान पर होने से साढौरा के वार्ड-6 व छछरौली के कई गांवों में पानी भर गया. खेतों में काम कर रहे 50 वर्षीय सतपाल, निवासी चिंतपुर की पानी में डूबने से मृत्यु की खबर भी सामने आई हैं.

आगे ऐसा रहेगा मौसम

हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ ने बताया कि 16 अगस्त तक प्रदेश में मानसूनी हवाओं के प्रभाव के चलते मानसून की अधिक सक्रियता देखने को मिलेगी। 12- 13 अगस्त को उत्तरी और पश्चिमी हरियाणा में हल्की बारिश और 15- 16 अगस्त को तेज बरसात की संभावना बनी हुई है.