बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: गत दिवस हुई हल्की बारिश व तेज ठंडी हवाओं ने हरियाणा में ठंड बढ़ा दी है। 24 घंटे के दौरान सूबे के अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। वहीं मौसम विभाग ने आज फिर से हरियाणा के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की ओर से देर रात कई शहरों में बारिश और गहरी धुंध के साथ 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 10 से 13 दिसंबर तक मौसम खुश्क रहने के आसार हैं। उत्तरी व पश्चिमी हवाओं के चलने से रात के तापमान में और कमी आएगी। इस दौरान कुछ इलाकों में सुबह धुंध की संभावना बनेगी। मौसम में हुए इस बदलाव का असर सूबे के प्रदूषण में भी देखने को मिला। सुबह सात बजे के आंकड़ों के अनुसार सभी जिलों का एक्यूआई 200 से नीचे रिकॉर्ड किया गया।
सूबे में रविवार को भी मौसम में बदलाव देखने को मिले। वेस्टर्न डिस्टर्ब से बदले मौसम के कारण हरियाणा के पंचकूला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और अंबाला जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच गरज के साथ हल्की बारिश हुई। वहीं पश्चिमी हरियाणा, पश्चिमी पंजाब, दिल्ली और यमुना बेल्ट पर अब नए बादल छाए रहे। जिसके चलते आज भी पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में गरज के साथ हल्की से भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Weather Update Today : मैदानों में बारिश, पहाड़ों में गिरी बर्फ
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…