हिसार-भिवानी और राजस्थान के चुरु और सुरतगढ़ रेलवे स्टेशनों पर सुविधा शुरू
बढ़ती ठंड को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला
Hisar News (आज समाज) हिसार: ठंड का मौसम शुरू हो चुका है। हर कोई ठंड से बचने के लिए अपने स्तर पर उपाय भी करता है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने भी अपने कर्मचारियों को ठंड से बचाने के लिए एक नई पहल शुरू की है। रेलवे ने अपने लोको पायलट को गर्म पानी व चाय देने का फैसला किया है। इस फैसले के तहत अब हर ट्रेन में लोको पायलट को चाय और पीने के लिए गर्म पानी दिया जाएगा।
इससे पहले लोको पायलट अपने स्तर पर ही चाय और गर्म पानी का इंतजाम करते थे। दरअसल, उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल ने हरियाणा के हिसार-भिवानी और राजस्थान के चुरु और सुरतगढ़ रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की है। गौरतलब है कि इन जगहों व इनके आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ती है। इन इलाकों में तापमान माइनस में चला जाता है।
माल गाड़ी और सवारी गाड़ी के लोको पायलट को मिलेगी सुविधा
रेलवे ने यह सुविधा मालगाड़ी और सवारी गाड़ी दोनों के लोको पायलट के लिए यह सुविधा शुरू की है। यह सुविधा अगामी 270 दिनों तक जारी रहेगी। लोको पायलटों को सर्दी से राहत दिलाने एवं गाड़ी संचालन के दौरान लोको पायलटों को चुस्त रखने के उद्देश्य से चाय एवं आरओ का गुनगुना पानी दिया जा रहा है। हिसार और भिवानी का चयन इसलिए भी किया गया है क्योंकि यहां ट्रेनों का ठहराव बाकी स्टेशनों की बजाय अधिक रहता है।