कंपनी ने अंबाला मंडल रेल प्रबंधक को सौंपी अलाइनमेंट रिपोर्ट
Indian Railways Acquire Land Punjab-Haryana (आज समाज) चंडीगढ़: दिल्ली से जम्मू तक नई रेल लाइन बिछाने के लिए भारतीय रेलवे ने जमीन अधिग्रहण से संबंधित सर्वे पूरा कर लिया है। जल्द ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया जाएगा। इस पर काम कर रही कंपनी ने सर्वे से संबंधित एफएसएल यानी अलाइनमेंट रिपोर्ट अंबाला मंडल रेल प्रबंधक को सौंप दी है।
दिल्ली से जम्मू तक बिछाई जाने वाली यह रेल लाइन की करीब 600 किलोमीटर में फैली होगी। नई रेलवे लाइन हरियाणा और पंजाब से होकर गुजरेगी। जिससे कई राज्यों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इस प्रोजेक्ट के लिए हजारों एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके अलावा आसपास की जमीनों के रेट भी कई गुना बढ़ जाएंगे।
पुणे की एक कंपनी कसे दी जिम्मेदारी
रेलवे ने इस परियोजना को धरातल पर उतारने और इसका निरीक्षण कराने की जिम्मेदारी पुणे की एक कंपनी को दी थी जो इस काम में पूरी तरह से माहिर है। रेलवे से निर्देश मिलते ही कंपनी ने अप्रैल 2024 में नई रेल लाइन का सर्वे शुरू कर दिया। इस लाइन का सर्वेक्षण तीन चरणों में किया गया।
दिल्ली से अंबाला, अंबाला से जालंधर और जालंधर से जम्मू। इसकी रिपोर्ट दिल्ली, अंबाला और जालंधर डिवीजनों को भेज दी गई है ताकि जैसे ही यह परियोजना पूरी हो जाए, प्रत्येक डिवीजन अपने हिस्से यानी 200 किलोमीटर नई रेलवे लाइन का काम संभाल सके।