रेलवे ने एमएसटी की दी अनुमति, डेली पैसेंजर को मिली राहत

0
376

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
ट्रेन में रोजाना यात्रा करने और नौकरीपेशा लोगों के लिए राहतभरी खबर है। ट्रेन में चढ़ने से पूर्व अब आपको रोज टिकट बनवाने या बुकिंग की जरूरत नहीं होगी। रेलवे ने एमएसटी यानि मासिक पास सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। 3 सितम्बर से आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इस सुविधा को शुरू करने के लिए उत्तर रेलवे ने बाकायदा सर्कुलर जारी कर दिया है। आपको बता दें कि 2020 में कोविड आने के बाद रेलवे ने एमएसटी को बंद कर दिया था। इसके बाद धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन तो बढ़ाया गया लेकिन इन ट्रेनों में काऊंटर टिकट और बुकिंग टिकट को ही मंजूरी दी गई थी जिस कारण रोजाना ट्रेन से सफर करने वाले नौकरीपेशा व अन्य लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी।
पुराना पास नहीं होगा मान्य
आपको बता दें कि काफी लम्बे समय पुरानी एमएसटी को रिन्यू नहीं करवाने के कारण अब उसे रिन्यू नहीं किया जाएगा। यदि आपको रोज ट्रेन से सफर करना है तो आपको इसके लिए न्यू एमएसटी के लिए आवेदन करना पड़ेगा। रेलवे के इस निर्णय से नौकरीपेशा लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। हालांकि सर्कुलर में कहा गया है कि रेल यात्री चिन्हित ट्रेन में ही इस पास का इस्तेमाल कर सकेंगे। फिलहाल कौन सी ट्रेन होगी इसको अभी अनफोल्ड नहीं किया गया है। लेकिन कयास है कि डेमू, मेमू, पैसेंजर और मेल एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा की अनुमति होगी।