Indain Railways :टीटी ने पूछा, टिकट कहां है? चुप रहे…फिर एक यात्री के मुंह खोलते सच्‍चाई आई सामने, मिन्‍नतें भी काम न आयीं…

0
102
Indain Railways :टीटी ने पूछा, टिकट कहां है? चुप रहे...फिर एक यात्री के मुंह खोलते सच्‍चाई आई सामने, मिन्‍नतें भी काम न आयीं...
Indain Railways :टीटी ने पूछा, टिकट कहां है? चुप रहे...फिर एक यात्री के मुंह खोलते सच्‍चाई आई सामने, मिन्‍नतें भी काम न आयीं...

Indain Railways ,नई दिल्‍ली. ट्रेन में जांच के दौरान टीटी ने यात्रियों के ग्रुप से टिकट मांगा, वो सभी शांत बैठे रहे, इसके बाद टीटी ने दोबारा तेज आवाज में पूछा, टिकट कहां है. कहां से आ रहे हो, तब भी सभी चुपचाप बैठे रहे. टीटी समझ गया कि इनके पास टिकट नहीं है. बोला कि पिछले स्‍टेशन से सभी का टिकट बनेगा और उसके साथ पेनाल्‍टी चुकानी होगी. इसी दौरान इनके एक यात्री ने मुंह खोल दिया. फिर क्‍या था सच्‍चाई सामने आ गयी. सभी यात्री बार-बार मिन्‍नत करते रहे लेकिन टीटी ने एक न सुनी.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी सरस्‍वती चन्‍द्र के अनुसार बिना टिकट/अनियमित यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए पांचों मंडलों दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद में एक साथ मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया, जिससे मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोचों में अनधिकृत रूप से यात्रा करने वालों पर लगाम लगाई जा सके. इसके साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेनों एवं मेमू ट्रेनों में भी विशेष टिकट जांच की गयी एवं बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया.

इस अभियान में पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., गया, पटना, दानापुर, सोनपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, धनबाद एवं गोमो जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, रेलकर्मियों, टीटीई एवं बड़ी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल को तैनात किया गया था.

9 हजार से अधिक यात्री पकड़े गए

इस अभियान में कुल 9 हजार 420 बेटिकट/अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में 54 लाख 40 हजार रुपए वसूले गए. इनमें एक यात्रियों का ग्रुप दिल्‍ली से बगैर टिकट यात्रा कर रहा था. टीटी के बार बार पूछने पर जब यात्रियों ने कुछ नहीं बोला तो टीटी पिछले स्‍टेशन से टिकट बनाने की बात कही. तभी एक यात्री बोला दिल्‍ली से आ रहे हैं. फिर क्‍या था, सभी का दिल्‍ली से टिकट का किराया और पेनाल्‍टी चुकानी पड़ी. इस तरह यात्री का मुंह खोलना भारी पड़ गया. पूर्व मध्य रेल यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें.