Haryana News: हरियाणा में रेलयात्रियों ने ली राहत की सांस, कुरूक्षेत्र- कैथल से दिल्ली जाने वाली डेमू ट्रेन हुई बहाल

0
327
कुरूक्षेत्र- कैथल से दिल्ली जाने वाली डेमू ट्रेन हुई बहाल
कुरूक्षेत्र- कैथल से दिल्ली जाने वाली डेमू ट्रेन हुई बहाल

Railway Passengers In Haryana, कुरूक्षेत्र: हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. करीब 3 सप्ताह से बंद पड़ी कैथल से दिल्ली जाने वाली डेमू ट्रेन का संचालन फिर से शुरू हो गया है. इस ट्रेन का संचालन बंद होने से यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही थी, जिसको लेकर उन्होंने कुरूक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल को इस समस्या के समाधान हेतु आग्रह किया था. सांसद ने इस संबंध में रेल महाप्रबंधक को पत्र लिखा था.

मरम्मत कार्य के चलते बंद थी ट्रेन

सांसद नवीन जिंदल के आग्रह पर कैथल- दिल्ली डेमू ट्रेन को फिर से शुरू कर दिया गया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि भटिंडा- दिल्ली मार्ग पर दिल्ली में ट्रैक पर मरम्मत कार्य के चलते 10 अगस्त से इस ट्रेन का संचालन रोका गया था.

इस रूट से होती है संचालित

यह ट्रेन कुरुक्षेत्र से दिल्ली वाया कैथल, नरवाना, जींद, रोहतक व बहादुरगढ़ होकर अपना सफर तय करती है. इस ट्रेन का शनिवार को दिल्ली से कुरूक्षेत्र और रविवार को कुरूक्षेत्र से दिल्ली के बीच संचालन बंद रहता है.

यात्रियों ने ली राहत की सांस

बता दें कि इस डेमू ट्रेन के जरिए धर्मनगरी कुरूक्षेत्र और कैथल से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली के बीच आवाजाही करते हैं. वहीं, दिल्ली से सामान लाने वाले व्यापारी भी इसी ट्रेन के जरिए सीधे कैथल तक सफर तय करते हैं. इसके अलावा, रोहतक पीजीआई और मेडिकल कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स ने भी इस ट्रेन के शुरू होने से राहत की सांस ली है.