Kumbh Mela 2025 Update : कुंभ मेले को लेकर रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला

0
10
Kumbh Mela 2025 Update : कुंभ मेले को लेकर रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला
Kumbh Mela 2025 Update : कुंभ मेले को लेकर रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला

मेले के दौरान चलाई जाएंगी 992 ट्रेन,  10 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

Kumbh Mela 2025 Update (आज समाज), नई दिल्ली। प्रयागराज में जनवरी 2025 में आयोजित होने वाला कुंभ मेले को लेकर रेल मंत्रालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ज्ञात रहे कि इस बार प्रयागराज में कुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होगा और इसका समापन महाशिवरात्रि के स्रान 26 फरवरी के साथ होगा। 2012 में आयोजित कुंभ मेले में 3 करोड़ श्रद्धालु जबकि 2019 में अर्द्ध कुंभ में पांच करोड़ श्रद्धालू पहुंचे थे।

इसी संख्या को देखकर संभावना जताई जा रही है कि इस बार कुंभ मेले में करीब 10 करोड़ श्रद्धालू पहुंच सकते हैं। इतने बड़े आयोजन के लिए रेलवे ही मुख्य भूमिका निभाएगा। इसी को देखते हुए रेल मंत्रालय कुंभ मेले के लिए बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनें चलाने की दिशा में काम कर रहा है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान 992 विशेष ट्रेनें संचालित की जाएंगी।

933 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित

रेल मंत्रालय ने यात्रियों के लिए विभिन्न बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के निर्माण के लिए 933 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं। कुंभ मेले के लिए प्रयागराज डिवीजन और आसपास के क्षेत्रों में 3,700 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है ताकि ट्रेनों की सुचारू आवाजाही हो सके।

14 जनवरी को होगा पहला शाही स्नान

कुंभ मेले की शुरुआत 14 जनवरी को मकर सक्रांति के दिन पहले शाही स्नान के साथ होगी। इसके बाद दूसरा शाही स्रान 29 जनवरी मौनी अमावस्या के दिन होगा। तीसरा शाही स्नान 3 फरवरी बसंत पंचमी को होगा। इसके साथ ही 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्रान के साथ ही कुंभ मेले का समापन होगा।

यह भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने किया नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

यह भी पढ़ें : Delhi CM News : दिल्ली सीएम ने लिया बड़ा फैसला