Railway Minister Piyush Goyal said, Maharashtra government should help in delivering migrant workers: रेल मंत्री पीयूष गोयल बोले, महाराष्ट्र सरकार प्रवासी श्रमिकोंको पहुंचाने में सहयोग दे

0
302

नई दिल्ली। महाराष्टÑ सेलाखों प्रवासी श्रमिकों का पलायन यूपी बिहार की ओर हो रहा है। प्रवासी श्रमिकों को गंतव्य तक पहुंचाने केलिए रेलवेश्रमिक स्पेशल ट्रेने चला रहा है। लेकिन महाराष्ट्रसरकार और रेल मंत्रालय केबीच इसे लेकर सामन्जसय नहीं है। रेलेव लगातार महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगा रहा है कि वह यात्रियों के बारे में जानकारी नहीं उपलब्ध करा रही जिसकी वजह से कई श्रमिक विशेष ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया कि रेलवे ने मंगलवार को 145 ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई थी लेकिन अपराह्न तीन बजे तक सिर्फ 13 ट्रेनें चल सकीं, क्योंकि यात्री कम थे। उन्होंने ट्वीट किया, महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर हमनें आज 145 श्रमिक विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की। यह ट्रेन सुबह से तैयार खड़ी हैं। लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने के काराण केवल 13 ट्रेने ही चल सकीं। मैं महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि यह सुनिश्चित करने में पूर्ण सहयोग दें कि परेशान प्रवासी श्रमिक अपने घर पहुंचे और श्रमिकों को समय पर स्टेशन पहुंचाया जाए, और विलंब न करें। इससे समूचा नेटवर्क और योजना प्रभावित होगी।