नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
नए बजट में रेल मंत्री ने महेंद्रगढ़ क्षेत्र के लोगों को दो रेलगाड़ियों की सौगात दी है।
दैनिक रेल यात्री संघ रजि महेंद्रगढ़ के संयोजक समन्वक व पूर्व डीआरयूसीसी मेंबर जयपूर जोन सुंदरलाल जोरासिया ने 2 फरवरी गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नये बजट से महेंद्रगढ़ को दो नयी रेल गाड़ियों की सौगात मिली है । जिससे आम जन को बिकानेर रेवाडी साधारण गाडी, श्री गंगानगर बिकानेर दिल्ली सराय रोहिला नयी गाड़ी मिली है, तथा रेवाडी लूहारू की तीसरी लाईन बनाने की भी मंजूरी मिली है।
इस बजट से इलाके मे खूशी की लहर दौड़ गयी
उन्होंने बताया कि लाइन का तिहरीकरण होने से इस इलाके में उद्योगजगत के लिए सूनहरा मौका मिलेगा, साथ ही महेंद्रगढ़ स्टेशन का विस्तर, सौदर्यकरण भी किया जायेगा। इससे इलाके के कर्मचारी, व्यापारियों, विद्यार्थियों, दैनिक यात्रियों को फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस बजट से इलाके मे खूशी की लहर दौड़ गयी है।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों को ये सौगात देने पर रेल मंत्री का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट किया है।
ये भी पढ़ें : घर पर लेटर छोड़कर 12वीं के तीन छात्र लापता
ये भी पढ़ें :ताश के पत्तों से जुआ खेलते 4 गिरफ्तार, 14,900/- रुपए बरामद
ये भी पढ़ें :राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित