Railway job: भारतीय रेलवे (Indian Railway) में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए बंपर भर्ती निकली है. रेलवे में जो भी युवा नौकरी करने की चाहत रखते हैं, उनके पास बढ़िया मौका है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, मुंबई ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कई पद पर भर्ती निकाली गई है.
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं, वो आरआरसीसीआर की ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के साथ ही आप यहां से इन पदों के लिए अधिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.
रेलवे के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 22 जुलाई से शुरू हो गई है. ये पद ग्रुप सी और डी के हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिये कुल 62 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होनी है. इनमें 21 पद ग्रुप सी के हैं और 41 पद ग्रुप डी के लिए निकाली गई है.
लेवल 5/4 के 5 पद हैं, लेवल 3/2 के 16 पद हैं और लेवल 1 के 41 पद हैं. वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, रेसलिंग यदि आपने खेला है तो और एक स्तर तक पहुंचे हों तो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
क्या है शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है, जैसे लेवल 3/2 के लिए 12वीं पास या आईटीआई पास अप्लाई कर सकते हैं. लेवल 1 पदों के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों को आवेदन करने के लिए ऐज लिमिट 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
आवेदन करने की लास्ट डेट
इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 22 जुलाई से स्टार्ट हो गए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2024 तय की गई है.समय निकलने के बाद आपके फॉर्म को एक्सेप्ट नहीं किया जायेगा