Railway issued advisory on tampering with Tejas train hostess: तेजस ट्रेन की होस्टेस से छेड़खानी पर रेलवे ने जारी की एडवाइजरी

0
197

नई दिल्ली। देश की पहली निजी तेजस एक्सप्रेस में ट्रेन होस्टेस से बदसलूकी या छेड़छाड़ का मामला सामने आ रहा है। यात्रियों को ट्रेन होस्टेस से सभ्यता से पेश आने के लिए अब रेलवे की सहायक शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने कदम उठाया है। ट्रेन में यात्रियों को चेतावनी देने के लिए एडवाइजरी जारी करना शुरू कर दिया है। बता दें कि दिल्ली-लखनऊ के बीच दौड़ रही तेजस एक्सप्रेस में ट्रेन होस्टेस रखी गर्इं हैं। जिस प्रकार हवाई जहाज में एयर होस्टेस होती है उसी प्रकार तेजस में ट्रेन होस्टेस की नियुक्ति की गई है। ऐसे में कुछ यात्री होस्टेस को परेशान करने लगे थे। इन घटनाओं पर आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने कहा कि जब से हमने ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, तब से उत्पीड़न की कुछ घटनाए सामने आई हैं। यात्रियों ने कथित तौर पर होस्टेस को रोक कर उनके फोन नंबर मांगे जाने या फिर साथ में सेल्फी क्लिक करने की बात सामने आई थी। इसके बाद से हमने ट्रेनों में घोषणा करना शुरू किया ताकि यात्री किसी स्टॉफ को परेशान न कर सके। इसके लिए आईआरसीटीसी ने तेजस ट्रेन की उद्घोषणा प्रणाली में बदलाव का फैसला किया है। अब ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों से होस्टेस से सभ्यता से पेश आने के लिए बार बार उद्घोषणा करना शुरू कर दिया है।