अंबाला मंडल ने मुख्यालय को भेजा है प्रस्ताव, मंजूरी मिलते ही संचालित होगी ट्रेन
Ambala News (आज समाज) अंबाला: अंबाला रेल मंडल छावनी से कटिहार होली स्पेशल चलाने की तैयारी में है। इस संबंध में अंबाला मंडल की ओर से एक प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय को भेजा है। मंजूरी मिलते ही अंबाला छावनी से कटिहार होली स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी। होली पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अंबाला मंडल ने यह फैसला किया है। ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।

इसके अलावा रेलवे की ओर से तमाम विशेष गाडियां संचालित की जा रही है। जिससे यात्री त्योहार पर अपने घरों तक पहुंच सकें। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को होली पर काफी सुविधाएं मिलेंगी। वह कम भीड़ के ही इस रूट पर सफर कर सकेगा। होली के त्योहार के मद्देनजर स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है। इसके तहत यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं।

यह रहेगा रूट, 6 फेरे चलाए जाने का भेजा प्रस्ताव

अंबाला मंडल के डीआरएम विनोद भाटिया के अनुसार यह गाड़ी वाया सहारनपुर, मेरठ सिटी, हापुड़, खुर्जा, अलीगढ़, कानपुर, फतेहपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पटना स्टेशन होते हुए कटिहार पहुंचेगी। इस ट्रेन के 06 फेरे चलाए जाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। मुख्यालय से वार्ता कर उक्त गाड़ी को चलवाने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : महिला समृद्धि योजना को कैबिनेट की मंजूरी