रेलवे आपको अपनी तरफ से सोने के लिए उपलब्ध करा रही सुविधा Railway Give New Facilities

0
287
Railway Give New Facilities
Railway Give New Facilities

Railway Give New Facilities

आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली: 

Railway Give New Facilities : अगर आप भी रेल लो बुकिंग करवाना चाहते हैं तो आप भी एक बैग काम ले जा सकते हैं। क्योंकि रेलवे आपको अपनी तरफ से सोने के लिए सुविधा उपलब्ध करा रही है।

 

रेलवे में चादर-कंबल की सुविधा

Railway Give New Facilities
Railway Give New Facilities

अगर आप भी ऐ सी कोच में रिजर्वेशन करवाते हैं तो जान ले इन बातों के बारे में जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है। आपको एक बैग कम ले जाना होगा क्योंकि अब रेलवे में चादर-कंबल की सुविधा सरकार द्वारा दी जा रही है। यह सुविधा पहले की तरह कईं ट्रेनों में शुरू हो चुकी है।

 

यह निर्देश 21 मार्च 2022 को करना शुरू किया गया (Railways Gave New Facilities)

यह निर्देश काफी पहले आ जाना चाहिए था लेकिन सरकार ने इसमें काफी देरी कर दी। आपको बता दे की यह निर्देश 21 मार्च 2022 को करना शुरू किया गया। जिसकी शुरुआत हुई है छपरा से दुर्ग जाने वाले सारनाथ एक्सप्रेस, बनारस नई दिल्ली एक्सप्रेस और बरेली भुज एक्सप्रेस से जो आराम दायक रेल है। 15 अप्रैल तक कुछ और ट्रेनों में भी यह सुविधा शुरू हो जाएगी ,अभी यह सुविधा केवल लंबी दूरी की ट्रेनों में ही दी जा रही है।

Railway Give New Facilities

Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP