Aaj Samaj (आज समाज),Railway Employees On Hunger Strike,पानीपत : नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन पानीपत ब्रांच ने पानीपत रेलवे स्टेशन पर भूख हड़ताल रखी। उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। वो एआइआरएफ एवं पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच एवं नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक हड़ताल कर रहे हैं। दूसरे दिन भी करीब 80 कर्मचारी सुबह से शाम तक भूख हड़ताल पर रहे। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि नई पेंशन स्कीम में अनेक तरह की खामियां है। उन्होंने नई स्कीम की बजाय पुरानी पेंशन स्कीम को ही बहाल करने की मांग की, ताकि कर्मचारियों को सही से फायदा मिल सकें। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली होने तक कर्मचारियों का संघर्ष लगातार चलता रहेगा। कार्यक्रम के मुख्य संचालक शाखा सचिव कामरेड नरेंद्र मोली ने कहा कि वीरवार तक मंडल स्तर पर व शाखा स्तर पर हड़ताल रहेगी। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष कामरेड सुरजीत सिंह, अजय शर्मा, नरेंद्र बेनीवाल, अनिल, प्रवेश तंवर, महेन्द्र सिंह, प्रदीप मलिक, घनश्याम मीणा, रूपेन्द्र मलिक, अशोक, अमरजीत राठी, घनश्याम, सुशील महला, कर्मबीर, योगेन्द्र, चैन सिंह, मंजीत अहलावत आदि कर्मचारी मौजूद रहे।