मुख्यमंत्री के बयान पर भड़के कांग्रेसी कहां माफी नहीं मांगी तो 29 तारीख को होगा रेल रोको आंदोलन

0
234
Rail stop movement will be on 29th
Rail stop movement will be on 29th

इशिका ठाकुर,करनाल:
26 जनवरी तक अगर मुख्यमंत्री माफी नही मांगते तो 29 जनवरी को करनाल में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल में लोहड़ी के अवसर पर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसा था उन्होंने कहा कि राहुल का तमाशा देखने जुटी भीड़ से भाजपा को कोई नुकसान नहीं है,जैसे जमूरा अपना तमाशा दिखाने के लिये भीड़ जुटाता है वैसे ही राहुल कर रहे है। उनके इस बयान से कांग्रेस काफी खफा है। कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह ने इसी मामले को लेकर आज पत्रकार वार्ता की और कहा कि राहुल गांधी के परिवार के सदस्यों ने पहले भी देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी है । ऐसे परिवार के व्यक्ति के प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करना सही नहीं है जिसका वह सख्त से सख्त विरोध करते हैं । ऐसे में वह मुख्यमंत्री से अपील करते हैं कि 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री अपनी इस बयान पर माफी मांगे। वरना 29 जनवरी को करनाल में रेल रोकी जाएगी । जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। करनाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा यह रेल 12:00 से 4:00 तक रोकी जाएगी।

गौरतलब है कि 29 जनवरी को ही देश के ग्रह मंत्री व बीजेपी के कदावर नेता अमित शाह की गोहाना में रैली होने जा रही है। इसी के चलते उसी दिन कांग्रेस ने रेल रोकने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ऐसा नहीं करते तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन भी कांग्रेस कर सकती है । क्योंकि राहुल गांधी पार्टी के एक बड़े नेता हैं और एक ऐसे परिवार से संबंध रखते हैं जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानिया दी है। उनके बारे में मुख्यमंत्री के द्वारा अपशब्द बोलना सही नहीं है।

सरदार त्रिलोचन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के अच्छे रुझान मिल रहे हैं। जिसके चलते बीजेपी के इस भारत जोड़ो यात्रा ने 2024 की बीजेपी की जीत के सपने टूटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी के चलते राहुल गांधी को ऐसे शब्दों से प्रदेश के मुख्यमंत्री संबोधित कर रहे हैं.

जिला प्रधान मनिंद्र शंटी ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपशब्दों का प्रयोग कर कई बार राहुल गांधी का अपमान किया है। सीएम ने गलती स्वीकार करते हुए 26 जनवरी तक देश की जनता से माफी नहीं मांगी तो 29 जनवरी को करनाल कांग्रेस रेल रोको आंदोलन करेगी। इस दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोनीपत के गोहाना में रैली करने आ रहे हैं।

इस अवसर पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघबीर संधु, महिला जिला प्रधान उषा तुली व युवा,कृष्ण बसताड़ा, रानी कांबोज, कोसर अली बलहेड़ा, परमजीत भारद्वाज, कर्मपाल सिंह, प्रेम मलवानिया, अशोक दुग्गल, मीनू दुआ व राजपाल तंवर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :पाला पड़ने से किसानों को सताने लगी फसल खराब होने की चिंता

ये भी पढ़ें :हकेवि में एआईसीटीई के सहयोग से एफडीपी की हुई शुरूआत

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook