महेंद्रगढ़ : रेल यात्री महासंघ ने दिल्ली-हिसार तथा सिकर-रेवाड़ी ट्रेन चलाने की उठाई मांग

0
465
train
train
  • नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
    रेल यात्री महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पाटोदा ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री से दिल्ली से वाया रेवाड़ी-महेंद्रगढ़-हिसार तथा सिकर से महेंद्रगढ़-रेवाड़ी ट्रेन सेवा शीघ्र शुरू करने की मांग की है। महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पाटोदा ने बताया कि दो ट्रेनों का संचालन अभी बंद है। जिसमें दिल्ली-हिसार तथा सिकर-रेवाड़ी है, दोनों ट्रेनों को शीघ्र चलाया जाए। उन्होंने बताया कि रात्रि के समय में चलने वाली सिकर-रेवाड़ी पैसेंजर गाड़ी खाली चलती है जिससे रेलवे को हर माह लाखों का नुकसान हो रहा है। उन्होंने इसे दिन के समय चलाए जाने की मांग की है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके तथा रेलवे की आमदनी भी बढ़ सके। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ स्टेशन पर अब तक केवल दो गाड़ियों रात को 9:30 तथा दिन में 1:13 पर चलने वाली ट्रेनों को छोड़कर किसी भी ट्रेन की टिकट की सुविधा स्टेशन की खिड़की पर उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में स्टेशन पर आने वाले अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बिना रेल यात्रा के ही वापस लौटना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने महेंद्रगढ़ स्टेशन पर रिजर्वेशन का कोटा निर्धारित करने की भी मांग की है।